Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorized२२ अक्टूबर को मतदान: राजेपुर व नवाबगंज में चुनाव प्रचार बंद

२२ अक्टूबर को मतदान: राजेपुर व नवाबगंज में चुनाव प्रचार बंद

फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान वाले ब्लाक राजेपुर व नवाबगंज में आज चुनाव प्रचार बंद हो गया है। शुक्रवार को प्रात: सात बजे से मतदान होना है। दोनों ब्लाकों के 392 बूथों में 80 प्रतिशत को संवेदनशील, अतिसंवेदनशील चिह्नित किया गया है। तीसरे चरण के कुल 212 मतदान केंद्रों पर व्यवस्था के लिए 106 जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। इस चरण में दो लाख 38 हजार 182 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

विकास खंड राजेपुर और नवाबगंज के दो लाख 38 हजार 182 मतदाता शुक्रवार को 212 मतदान केंद्रों के 392 बूथों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। तीसरे चरण का चुनाव काफी संवेदनशील माना जा रहा है। नवाबगंज के 100 बूथों में 32 को संवेदनशील और 38 अन्य को अति संवेदनशील माना गया है। ब्लाक राजेपुर के 112 मतदान केंद्रों में से 33 को संवेदनशील और 70 को अति संवेदनशील माना गया है। राजेपुर के लिए आधा दर्जन सुपर जोनल, नौ जोनल, 34 सेक्टर और एक दर्जन स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। नवाबगंज के लिए पांच सुपर जोनल, सात जोनल, 23 सेक्टर और 10 स्थायी मजिस्ट्रेट लगे हैं।

मतदान के लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियां संबंधित ब्लाक मुख्यालयों से रवाना होंगी। दोनों ब्लाकों के मतपत्रों की बंडलिंग व पैकेटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मतदान शुक्रवार को प्रात: सात बजे से सायं पांच बजे तक चलेगा। बुधवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। प्रत्याशियों द्वारा लगवाये गये होर्डिग, बैनर, पोस्टर आदि अधिकारियों ने अभियान चलाकर हटवा दिये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments