वोट बढ़वाने में तहसीलदार व लेखपाल पर लटकी तलवार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव की तैयारी में कुछ ग्रामों के चलते पुर्जा प्रधानों या नंबरदारों ने विकास कार्यो या समाज सेवा के स्थान पर फर्जी वोट बढ़वाकर जीत का नुस्खा अपनाया। अमैयापुर में 64 वोट बढ़ाने के मामले में लेखपाल और तहसीलदार पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है। मोहम्मदाबाद के हरसिंगपुर शाही और नदौरा में भी बढ़े वोट काटने के लिए मामला आयोग को संदर्भित किया गया है। राजेपुर के दौलतपुर चकई और गौरैयापुर की भी इसी प्रकार की शिकायतें मिलीं हैं।

विदित है कि विकास खंड राजेपुर के ग्राम अमैयापुर में जनपद शाहजहांपुर के 64 मतदाता पाये गये थे। शिकायत के बाद हुई जांच में पुष्टि के उपरांत इनके नाम काटने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गयी है। लापरवाही के लिए दोषी संबंधित लेखपाल राजेश मिश्र के निलंबन और तहसीलदार अमृतपुर अशोक कुमार सिंह चंद्रौल के विरुद्ध एक वेतन वृद्धि अवरुद्ध करने व प्रतिकूल प्रविष्टि देने की भी संस्तुति की गयी है। विकास खंड राजेपुर की ही ग्राम पंचायत दौलतपुर चकई और गौरैयापुर से भी फर्जी मतदाता बढ़ाने की शिकायतें मिली हैं।

विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम हरसिंगपुर शाही में चुनाव से पूर्व ही लगभग 90 मतदाता अवैध रूप से बनाने की शिकायत हुई थी। पुनरीक्षण के दौरान कुछ नाम अपमार्जित करने के बाद भी अभी 39 नाम कटने से रह गये हैं। इस संबंध में तहसीलदार की रिपोर्ट के बावजूद नाम न कटने की शिकायत की गयी है। ग्राम नदौरा में तो एक सैकड़ा से अधिक नाम मतदाता सूची में गलत पाये गये हैं। उपजिलाधिकारी सदर रवींद्र कुमार ने बताया कि दोनों ग्रामों की मतदाता सूची दुरुस्त करने के लिये निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गयी है।