Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबाइकर्स गैंग का कहर, महिला की जंजीर छीनी

बाइकर्स गैंग का कहर, महिला की जंजीर छीनी

फर्रुखाबाद: आज दोपहर बेवर रोड भोलेपुर में यात्री प्रतीक्षालय के निकट हैंडपंप से पानी पीकर लौट रही महिला के गले से बाइकर्स सोने की चेन तोड़कर रफूचक्कर हो गये।

जनपद कन्नौज थाना इंदरगढ़ के मोहल्ला नई बस्ती निवासी प्रेम सुंदर तिवारी की पत्नी मीनाक्षी आज दोपहर फतेहगढ़ से अपनी बहन को दवा दिलाकर मायके मोहम्मदाबाद जाने के लिए बेवर रोड भोलेपुर में बस का इंतजार कर रही थी। उसके साथ उनकी मां भी थी।

मीनाक्षी यात्री प्रतीक्षालय के बगल में लगे हैंडपंप से पानी पीकर जैसे ही सड़क पर खड़े होकर मुंह पोछने लगी, तभी वहां काले रंग की बिना नंबर की पल्सर लेकर खड़े दो युवकों में से एक युवक ने लपककर मीनाक्षी के गले से सोने की चेन तोड़ी और दोनों मोहम्मदाबाद की तरफ भागे। शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने बाइक से पीछा भी किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सूचना मिलने पर कर्नलगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित महिला से पूछताछ की।

इंस्पेक्टर वीके मिश्र ने बताया कि महिला ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है। लुटेरों की तलाश की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments