डायरी में था UPA की लूट का हिसाब: रामदेव

Uncategorized

baba-ramdevनई दिल्ली। लंदन के हीथ्रो इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कई घंटे रोककर पूछताछ के मामले में योग गुरु बाबा रामदेव हैरान और नाराज हैं। रामदेव के मुताबिक कस्टम अधिकारियों ने उन्हें ये भी नहीं बताया कि आखिर उन्हें इतने घंटे रोका क्यों गया है। अधिकारियों ने उन्हें घंटों एक कमरे में बिठाए रखा और दोबारा पूछताछ के लिए भी बुलाया है।

बाबा रामदेव ने बताया कि भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे मैं एयरपोर्ट पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि रेड अलर्ट है। हमने कहा कि हमें तो ऐसा कुछ मालूम नहीं है। हमने बचपन से कभी कोई गलत काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वो हमें बता नहीं सकते। हमने उनके साथ पूरा सहयोग किया। मुझे तीन घंटे बैठाकर रखा।

हमने फिर पूछा उनसे कि क्या बात है। उन्होंने पूछा आप कितने दिन के लिए आए हैं तो मैंने बताया कि मैं 5 दिन के लिए आया हूं। हमें कही लेकर नहीं गए। कस्टम डिपार्टमेंट में नहीं ले गए। उन्होंने कहा कि हमारा सामान देखना चाहते हैं। मेरे पास झोला और योग की किताबें, फ़ोन था। ऐसा कोई सामान नहीं था जिसमें कस्टम डिपार्टमेंट को आपत्ति हो।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
रामदेव ने बताया कि कस्टम वाले हमारी किताबें लेकर गए। दो डायरी और कुछ पुस्तक लेकर गए। इसमें UPA सरकार के घोटालों की लिस्ट थी। सारी लूट का हिसाब किताब था। हमें 5:30 अजे से रात को सवा बजे तक बैठाकर रखा। बैक ऑफिस के साथ में एक कमरा था, उसमें बैठा कर रखा। हालांकि कोई दुर्व्यवहार नहीं किया। अफवाहें उड़ी कि बाबा के पास में कुछ दवाइयां हैं। उन्होंने हमसे एक बात नहीं पूछी, जबकि मैं पूछता रहा कि बात है क्या?