Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसुनवाई में कसाब का ड्रामा, कैमरे पर थूका

सुनवाई में कसाब का ड्रामा, कैमरे पर थूका

पाकिस्तानी आतंकवादी और मुंबई बम धमाकों के अभियुक्त अजमल कसाब ने आज फिर एक नया तमाशा खड़ा कर दिया। हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कसाब ने बैठने से इनकार कर दिया और कैमरे और फर्श पर थूक दिया। पूरी सुनवाई के दौरान वह खड़ा रहा और कुछ देर में सुनवाई से बाहर हो गया। कसाब की सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही थी।

दरअसल, कसाब कोर्ट की सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नहीं चाहता। वह चाहता है कि उसे सुनवाई के दौरान कोर्ट में बाकायदा पेश किया जाए।

यही नहीं कसाब अचानक ऑर्थर रोड जेल के पुलिसकर्मियों पर भी भड़क गया। विडियो स्क्रीन पर दिखाए गए दृश्यों के मुताबिक कसाब पुलिसकर्मियों से बहस कर रहा था।

पहले सत्र के अंत में कसाब ने कैमरे के सामने बहस की और आक्रामक मुद्रा में कहा, ‘मैं वहां आना चाहता हूं।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments