20 मोबाइल नम्बरों की अडियो रिकार्डिंग पुलिस ने निकाली

Uncategorized

FARRUKHABAD : महेन्द्र की मौत के मामले में उलझी गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही पुलिस ने अब 20 मोबाइल नम्बरों की एक सीडी निकाली है। जिस पर जांच की जा रही है।

हर बात को नो कमेंट्स कहकर पुलिस भले ही अपना पल्ला झाड़ रही हो लेकिन हकीकत यह है कि पुलिस दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखना ही नहीं चाहती। मौत को लेकर बना असमंजश लोगों में उत्सुकता पैदा कर रहा है कि आखिर महेन्द्र पटरी पर कैसे पहुंचा था। बीते बुधवार को तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिस ने महेन्द्र के मोबाइल नम्बर 9721545378 पर आयीं 20 कालों की आडियो रिकार्डिंग की एक सीडी पुलिस ने तैयार करायी है। जिस पर पुनः जांच शुरू कर दी गयी है। कल्लू कटियार से भी पुलिस कई चरणों में पूछताछ कर चुकी है।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र वर्मा ने बताया कि मोबाइलों की रिकार्डिंग से सुराग खंगालने का प्रयास किया जा रहा है और कई बिंदुओं पर भी पुलिस काम कर रही है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]