कोतवाल ने बेबर रोड पर बांटी बिजली

Uncategorized

FARRUKHABAD : तीन दिन से बिजली की किल्लत से जूझ रहे नागरिकों ने आखिर सुनवाई न होते देख बेबर रोड पर जाम लगा दिया। मजे की बात तो यह है कि मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने बिजली देने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया।

nagrikआम नागरिकों को क्या पता जब खुद प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बिजली देने का वादा उनके हेलीकाप्टर उड़ने के साथ ही लखनऊ उड़ गया। लेकिन इंस्पेक्टर ने बेबर रोड पर जाम लगाये नागरिकों को दोनो हाथों से बिजली बांटी।

बीते तीन दिनों से बेबर रोड भोलेपुर के स्टेशन माल गोदाम के पास रखा 220 केबीए का ट्रांसफार्मर फुक गया था। ट्रांसफार्मर फुंकने से आस पास के कई मोहल्लों की लाइट गुल हो गयी थी। कई दिनों से बिजली अधिकारियों का मुहं ताक रहे नागरिकों का भरोसा जबाब दे गया तो उन्होंने बेबर रोड मुख्य मार्ग जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जाम की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर जगदीश तिवारी मौके पर पहुंचे और आक्रोषित नागरिकों को बाकायदा समझाकर रात 10 बजे बिजली सुचारू रूप से चलाने का वादा कर डाला। जिस पर नागरिकों ने जाम खोल दिया। इस दौरान सोनू यादव, बाबू, मदारी यादव, जीतू खां आदि नागरिक मौजूद रहे।