FARRUKHABAD : जनपद के वन विभाग में तैनात जिला वन अधिकारी आर के सिंह एवं रेंजर बिहारीलाल के द्वारा किये गये गोलमाल व घोटालों खिलाफ सर्वोदय मण्डल ने मोर्चा खोल दिया है। इस सम्बंध में सर्वोदय मण्डल ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है।
सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वन विभाग के डीएफओ व रेन्जर द्वारा करोड़ों के घोटाले की जांच कराकर उनके द्वारा किये गये अवैध कृत्यों को उजागर कर कार्यवाही की जाये। डीएफओ का काला चिट्ठा खोलते हुए सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि रमन्ना गुलजार बाग में 2011-12 में साख तराशी कराये जाने पर तीन लाख 87 हजार 85 रुपये खर्च किये गये। जबकि रमन्ना गुलजार बाग में जंगली बबूल के अलावा और कोई वृक्ष है ही नही तो फिर साख तराशी किन वृक्षों की करवाई गई है, जिस पर यह रुपया खर्च किया गया है।
नगला बाग राठौरा में 100, ममरेजपुर में 154, रमन्ना गुलजार बाग में 200, रोहिला में 200 पिलर वन ब्लाकों में बनवाये जाने के लिए सात लाख 93 हजार 85 रुपये फर्जीबाड़ा करके निकाल लिये गये।
लिपुलेक भिण्ड मार्ग पर 700 ब्रिक गार्ड वर्ष 2012-13 में लगवाया जाना दिखाकर 11 लाख 43 हजार 141 रुपये निकाल लिये गये। जबकि ब्रिक गार्ड कार्य केवल कागजों तक ही सीमित है। विभाग द्वारा नये कृषि यन्त्र खरीदने व पुराने नीलाम किये जाने के नाम पर डीएफओ व रेन्जर द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसी तरह के कई काले कारनामे डीएफओ व रेंजर के खोलते हुए जिला सर्वोदय मण्डल ने सीएम से मांग की कि अपने स्तर से जांच कराकर दोषियों पर पर्यावरण के हित में कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये।
इस दौरान गोपालबाबू पुरवार, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, राजेन्द्र सिंह, श्रीपाल, रामदेव, श्रीकृष्ण, दयाराम, रामबहादुर, राजीव कुमार, श्यामपाल, प्रकाशचन्द्र, देवराज, राजीव कुमार, किशन पाल, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।