कोटा चयन में दबंगों द्वारा की गयी मारपीट में कार्यवाही की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : ग्राम विकास अधिकारी संघ ने बीते दिन कोटा चयन में असंतुष्ट लोगों द्वारा ग्राम विकास अधिकारी पर जानलेवा हमला किये जाने के सम्बंध में कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। जिस सम्बंध में जिलाधिकारी पवन कुमार को सम्बोधित एक शिकायती पत्र सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ को सौंपा।

ग्राम विकास अधिकारियों का कहना है कि 19 सितम्बर को ग्राम पंचायत बजीर खारबन्दी में कोटा चयन का कार्य सम्पन्न हो रहा था। आरोप प्रत्यारोप एवं हिंसक वार्तालाप के कारण प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पायी। इसी बीच मौके पर मौजूद ग्राम विकास अधिकारी शशि देव सिह पर रामभजन शाक्य पुत्र तोताराम निवासी भोपत नगला, राजेन्द्र चौहान पुत्र धर्मपाल निवासी चिलसरा रोड चुंगी के पास, अनिल शाक्य पुत्र सोनपाल शाक्य निवासी चिलसरा रोड चुंगी के पास, श्याम पुत्र बनवारीलाल निवासी भोपत नगला, चन्दन पुत्र फूलचन्द्र, रामनिवास पुत्र लालाराम निवासी भोपत नगला के द्वारा जानलेवा हमला किया गया। मौके पर मौजूद कुछ निष्पक्ष लोगों के दखल से शशि देव सिंह ग्राम विकास अधिकारी की जान बच गई।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस सम्बंध में मऊदरवाजा थाना में रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी। जिसके बाद लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। जिसमें काफी गंभीर चोटें आयीं हैं। ग्राम विकास अधिकारियों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की। इस दौरान दर्जनों ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।