Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअब धूप हो या बदरी, सोलर पैनल होगा बेझिझक चार्ज

अब धूप हो या बदरी, सोलर पैनल होगा बेझिझक चार्ज

सौलर पैनल यानी सूर्य ऊर्जा का बेहतरीन स्त्रोत। इसकी सफलता से उत्साहित वैज्ञानिक अब सोलर पैनल की क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी दिशा में पहल करते हुए चीन की कंपनी सनटेक के शोधकर्ता सोलर पैनल की क्षमता को बढ़ाने में जुटे हुए हैं। वे एक ऐसी तकनीक के विकास में लगे हैं जिससे घने बादलों के बावजूद या कम सूर्य ऊर्जा के बावजूद सोलर पैनल सही ढंग से चार्ज हो सकेगा और बढ़िया बैक-अप देगा।

कंपनी ने बताया कि सौर सेल की क्षमता बढ़ाने के लिए उसके बैक-पैनल को अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे उसकी क्षमता और बढ़ेगी। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस आधुनिक बैक पैनल को पुराने सोलर पैनल में भी आसानी से इंस्टॉल किया जा सकेगा। चीन की कंपनी सनटेक क्रिस्टलाइन सिलिकन सोलर पैनल बनाने में विश्व की अग्रणी कंपनियों में शामिल है। सनटेक कैलिफोर्निया की कंपनी संता क्लारा के साथ मिलकर इस बैक पैनल के विकास में जुटी है।

कंपनी ने बताया कि संता क्लारा के साथ मिलकर उनकी कंपनी स्मार्ट पैनलों का निर्माण करेगी। पूरी दुनिया में सोलर ऊर्जा का प्रयोग करने वाले देशों में चीन का स्थान बहुत ऊपर है। कंपनी ने बताया कि सोलर ऊर्जा के प्रयोग से पर्यावरण का भी नुकसान नहीं होता है। इसलिए वे इसके उपयोग पर अधिक बल देते हैं। पूरी दुनिया में सौर पैनलों की डिमांड काफी बढ़ी है और कई क्षेत्रों में इसका उपयोग हो रहा है।

ऐसे में उनकी यह तकनीक काफी कारगर होगी, क्योंकि इसकी मदद से किसी भी मौसम में सौर पैनल चार्ज हो सकेंगे। अभी यदि सौर ऊर्जा कम होती है या आसमान में बादल छाए रहते हैं, तो सौर पैनल चार्ज होने में सक्षम नहीं होता। इस तकनीक के विकास के बाद अब यह समस्या दूर हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments