अखबार ऑफिस में पुलिसिया कहर!

Uncategorized

कानपुर: कानपुर में अखबार ऑफिस पर रविवार को हुए हमले की आज कड़ी निंदी की गई है। मान्यता प्राप्त पत्नकार समिति ने कानपुर में हिन्दी और अंग्रेजी दैनिक हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तान टाइम्स कार्यालय पर पुलिस हमले और अंग्रेजी दैनिक पायनियर के संवाददाता पर कल देर रात हुए हमले की निंदा करते हुए, सरकार से दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मान्यता प्राप्त पत्नकार समिति के सचिव योगेश मिश्र और उपाध्यक्ष मुदित माथुर ने तीन दिन पहले कानपुर में अखबार के कार्यालय पर पुलिस के हमले को गैरकानूनी, सूचना की आजादी छीनने वाला और अमर्यादित बताते हुए आज राज्य सरकार से दोषी पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सभी पत्नकार संगठनों से पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सच छाप रहे अखबार के पक्ष में एक होने की अपील की।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने कानपुर में हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तान टाइम्स कार्यालय पर हमला किया। अखबार का वितरण नहीं होने दिया और पत्नकारों के वाहन जब्त कर लिए। उन्होंनें कहा कि इस मामले में मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय प्रेस परिषद की चुप्पी आश्चर्यजनक है। उन्होंने कल देर रात लखनऊ में पायनियर के संवाददाता राज बहादुर सिंह को मारने वाले लोगों की भी गिरफ्तारी की मांग की।