FARRUKHABAD : कोतवाली फतेहगढ़ में नवोदय विद्यालय के क्लर्क के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामला लाखों रुपये लेकर नौकरी दिलाने का है।
पीड़ित दयाराम पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी भोलेपुर अम्बेडकर कालोनी ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत करवाया है। जिसमें कहा गया कि उसके पुत्र दिनेश की नौकरी लगवाने के लिए साढ़ू रामप्रसाद का दामाद कायमगंज बिचपुरा निवासी सोनेलाल पुत्र कन्हैयालाल ने सात नवम्बर 2010 को दो लाख रुपये लिये थे। सोनेलाल नवोदय विद्यालय के क्लर्क पद पर तैनात बताया गया है।
दो लाख रुपये इकट्ठे करने के लिए दयाराम ने घर के जेबर, मोटरसाइकिल इत्यादि बेच दी व काशीराम कालोनी के ग्राम बंधौआ में अपने दोस्त अबधेश जाटव व उसकी पत्नी लड़ैती देवी के सामने रुपये सोनेलाल को दिये थे। नौकरी नहीं मिली, जिसके बाद सोनेलाल से कई बार तगादा भी किया गया। जिस पर सोनेलाल ने जान से मारने की धमकी भी दी। दयाराम ने न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
न्यायालय के आदेश पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने नवोदय विद्यालय के लिपिक सोनेलाल के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस सम्बंध में फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि मामले के सम्बंध मे विवेचना की जा रही है। शीघ्र कार्यवाही की जायेगी।