Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकोर्स पूरा हुआ नहीं, नवंबर में होंगी परीक्षाएं

कोर्स पूरा हुआ नहीं, नवंबर में होंगी परीक्षाएं

बदायूं: माध्यमिक विद्यालयों की गृह परीक्षाएं नवंबर माह में शुरू होने जा रही हैं। इस परीक्षा में कुल कोर्स के ५० फीसदी हिस्से में से प्रश्न पूछे जाते हैं। उसी के अनुसार नंबर दिए जाते हैं। लेकिन विद्यालयों में अभी तक २५ फीसदी ही कोर्स पूरा हुआ है। इससे विद्यार्थी हलकान हैं। विद्यालय प्रशासन का तर्क है कि वह चुनाव में जुटे हैं।

विद्यालयों का शैक्षिक सत्र जुलाई माह से शुरू होता है। इस बार जुलाई और अगस्त माह का समय विद्यार्थियों के प्रवेश में ही चला गया। उसके बाद पढ़ाई कक्षाओं में शुरू हुई। धीरे-धीरे विद्यालय प्रशासन ने हर विषय के छात्रों की पढ़ाई का २० प्रतिशत हिस्सा ही पूरा हो पाया। विद्यालय प्रशासन का तर्क है कि चुनाव के कारण सभी स्टाफ की ड्यूटी एक माह से लगी हुई है। बच्चों को पढ़ाया नहीं जा रहा।

परीक्षाएं नवंबर माह में शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा में किताबों के ५० फीसदी चेप्टर में से प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनका जवाब विद्यार्थियों को देना है। बिना कोर्स पढ़ाए विद्यार्थी अब कहां से जवाब दें। ये उनके सामने समस्याएं मुंह बाएं खड़ी है। डीआईओएस एससी रस्तोगी कहते हैं होम एग्जामिनेशन तक कोर्स सभी विद्यार्थियों को पूरा हो जाएगा। उन्होंने कालेज प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं। जैसे-जैसे समय मिले वह कोर्स पूरा करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments