भ्रष्टाचार में लिप्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बर्खास्त करने की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार सम्बंधित अधिकारियों से छिपा नहीं है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर फैले भ्रष्टाचार में कहीं न कहीं अधिकारियों की भी सह होने से गरीबों के बच्चों के लिए आने वाली पंजीरी कालाबाजारी कर जानवरों के चारे के लिए बेची जा रही है। इस सम्बंध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील दिवस में शिकायतीपत्र सौंपकर आगनबाड़ी कार्यकत्री सुमनलता पाल को बर्खास्त किये जाने की मांग उठायी है।tahseeldar r p chaudhari - atul sharma

आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि ग्रामनगंज मोहल्ले की आगनबाड़ी कार्यकत्री सुमनलता पाल द्वारा न ही आंगनबाड़ी केन्द्र खोला जा रहा है और न ही पुष्टाहार व हाटकुक्ड बांटा जा रहा है। जिसकी शिकायतें कई बार अन्य नागरिकों द्वारा भी की गयी। आप कार्यकर्ताओं द्वारा भी जब ग्रानगंज मोहल्ले में जाकर जांच की तो न ही हाटकुक बनाया गया और न ही कई दिनों से पुष्टाहार इत्यादि वितरित किया गया। जब जिला कार्यक्रम अधिकारी से इस सम्बंध में शिकायत की गयी तो उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो केन्द्र बंद पाया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

आप ने जिलाधिकारी से मांग की कि भ्रष्टाचार में लिप्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमनलता पाल को बर्खास्त कर उस पर दण्डात्मकर कार्यवाही की जाये। जिससे नौनिहाल बच्चों का शोषण होने से बचाया जा सके। इस दौरान अतुल शर्मा, राकेश कुमार अग्निहोत्री, सुनील शर्मा, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।