Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदेखते ही आँखों से आंसू निकल पड़े

देखते ही आँखों से आंसू निकल पड़े

फर्रुखाबाद:१८अक्टूबर2010 जब-भाई-भाई मिलेगें तो देखते ही आंखों से आंसू छलक पड़ेंगे…। यह सोमवार को लीलाओं में उस समय होगा, जब श्री राम-भरत मिलाप होगा और इसे देखते ही दर्शक भावुक होंगे। लीला में श्री राम लंका पर विजय पाकर अपने भाई लक्ष्मण, सीता और प्रमुख विश्वास पात्रों के साथ पुष्पक विमान से अयोध्या लौटेंगे। बड़े भाई के वनवास से लौटने पर भरत की आंखें भी भर आऐंगी। इस तरह लीला भरत मिलाप और राम के राज तिलक के साथ सम्पन्न हो जाऐगी।
श्री राम लीला कमेटी की ओर से रामलीला मैदान में श्रीराम के अयोध्या लौटने पर राज तिलक के समय आकाश मार्ग से पुष्प वर्षा की जाएगी। जबकि लव-कुश रामलीला कमेटी की ओर से भगवान राम का विजय पाताका फहरा कर लीला का श्री गणेश किया जाएगा। नव श्री धार्मिक लीला कमेटी की लीला में भगवान राम,लक्ष्मण और सीता के साथ पुष्पक विमान में बैठकर वायु मार्ग से अयोध्या आगमन की हनुमान द्वारा भरत को नंदीग्राम में सूचना दी जाएगी। इसके बाद भरत की अगुआई में अयोध्यावासियों द्वारा स्वागत की तैयारी होगी। लीला में श्री राम और भरत का अभूतपूर्व मिलन होगा। भगवान राम राजसी वस्त्र धारण करेंगे। इस बीच गुरु वशिष्ठ भगवान राम का राज तिलक करेंगे और भगवान राम राज सिंहासन पर विराजमान होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments