गणेश मूर्ति विसर्जन में गया छात्र लापता

Uncategorized

FARRUKHABAD : रविवार को शुरू हुए गणेश महोत्सव में गंगा तट पर दो श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया तो वहीं एक स्कूली छात्र महोत्सव से वापस लौटकर घर नहीं पहुंचा। जिससे उसके परिवारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।

RAGHAVशहर क्षेत्र के नई बस्ती में स्थापित होने वाली गणेश प्रतिमा का रविवार को विर्सजन था। विसर्जन में मोहल्ला इस्माइलगंज सानी निवासी राकेश जाटव का 13 वर्षीय पुत्र राघव भी घर से गया था। लेकिन देर शाम तक राघव घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजवीन शुरू की। दोस्तों से पूछा गया तो किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि राघव विसर्जन यात्रा में घटियाघाट तक गया है। वल्कि लाल दरबाजे तक ही राघव को देखे जाने की चर्चा है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

राघव की बुआ शशी ने बताया कि उसके परिचय व रिश्तेदारियों में पता किया है लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चला। मामले की सूचना पल्ला चौकी में लिखित रूप से दी गयी। छात्र राघव अढ़तियान स्थित एक मान्टेसरी स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले के सम्बंध में जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

राघव के परिजनों ने देर रात फोन पर जानकारी दी कि बच्चा नीवाचुअत स्थित गणेश स्थापना स्थल पर मिल गया है। वह रास्ता भटक गया था।