Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमाया सरकार को मुंह चिढाता लाटरी का धंधा

माया सरकार को मुंह चिढाता लाटरी का धंधा

सुल्तानपुर:: यूँ तो लगभग एक दशक पहले ही तत्कालीन माया सरकार नें प्रदेश से लाटरी के धंधे पर रोक लगा दी थी लेकिन लाखो की आमदनी वो भी बिना किसी मेहनत के तो भला ये धंधा कोई कैसे बंद करे.

लिहाजा कुछ लोगो नें विडिओ गेम के नाम पर इंटरनेट माध्यम से लाटरी का धंधा शुरू किया है जिले इस काम को करने से पहले लक इंडिया नाम की संस्था ने इसका बाकायदा मनोरंजन विभाग में जिलाधिकारी की सहमति से अनुमति प्राप्त कर रक्खी है और खुलेआम जगह दुकान सजा कर जनता के पैसो को लाटरी के माध्यम से पैसा 10 गुना किया जा रहा है |

ऐसा नहीं है की इसकी खबर पुलिस को नहीं है वो भी मूकदर्शक बनी हर महीने हजारो का वारा-न्यारा करने में मस्त है ऐसे में आम जनता खुलेआम बर्बाद हो रही है | दरअसल जिलाधिकारी के आदेश के नाम पर खुलेआम लोगो को ठगने का ये धन्धा काफी फायदे का माना जाता है इसमें दिन भर में पचासों हजार रुपये बिना किसी मेहनत के आ जाते है ऐसे में कौन है जो इस धंधे को बंद करवा पायेगा जो भी इसके खिलाफ मुंह खोलना चाहता है उसका मुंह पैसो से बंद कर दिया जाता है |

गौरतलब है लाटरी का व्यवसाय आज से एक दसक पहले ही प्रदेश में बंद करावा दिया गया था ऐसे में जो लोग इस धंधे से अपना रोज़गार चला रहे थे वो बेरोजगार हो गए | इस बार बनारस की लक इंडिया कंपनी नें उन्ही शातिर लोगो को फिर एकजुट कर जिलधिकारी का आदेश दिखा कर एक एग्रीमेंट किया है और खुलेआम लाटरी का धन्धा कर रहा है |
और पुलिस के साथ पूरा शासन तंत्र भी इन लोगो से पासे लेकर इस धंधे को पनपने दे रहा है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments