कारतूसों की तस्करी के आरोप में 5 गिरफ्तार

Uncategorized

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पुलिस ने शुक्रवार को कारतूसों और हथियारों की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से तीन राजस्थान के निवासी हैं।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.के.चतुर्वेदी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली देहात इलाके से राजस्थान के धौलपुर निवासी प्रेम कुमार, माता प्रसाद और राम औतार को 1500 कारतूस और 15 तमंचों के साथ पक़डा गया। तीनो की निशानदेही पर पुलिस ने एटा शहर के विक्रम गन हाउस के मालिक विक्रम सिंह और मैनेजर राकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है।

इस अवैध धंधे में शामिल विक्रम सिंह अपने मैनेजर के साथ मिलकर इन तीनों आरोपियों सेकारतूसों की तस्करी कराता था। पुलिस के मुताबिक तीनों राजस्थान और मध्य प्रदेश में आपराधिक गिरोहों को अवैध रूप से हथियारो और कारतूसों की आपूर्ति करते थे। पिछले दो वर्षो में इन्होंने आपराधिक गिरोहों को करीब 20,000 कारतूसों की आपूर्ति की। चतुर्वेदी ने बताया कि कारतूसों के इस अवैध धंधे में लिप्त शहर के कुछ और अधिकृत शस्त्र विक्रेताओं के नाम भी सामने आए हैं।