बिजली व बाढ़ के संकट से दिलायेंगे निजात: मंत्री शिवपाल सिंह

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद के बघार नाला स्थित बैकुंठ धाम में सपा की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जनता को बिजली व बाढ़ की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। इसलिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करें।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को वोट न करें जिनको वोट लेने के बाद गरीबों की चिंता नहीं है। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर जनपद में विकास की गंगा बहा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अगले साल तक जनपद में सड़कों को दुरुस्त करवा दिया जायेगा। बाढ़ की समस्या से जनता को जूझना नहीं पड़ेगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

shivpal singh yadav1श्री यादव ने कहा कि अधिकारियों को जनता की समस्या को सुनना पड़ेगा। यदि कोई अधिकारी जनता की समस्या को सुनकर उसका समाधान नहीं करता है तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। भ्रष्ट अधिकारियों को कहीं कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए जनपद में डा0 जितेन्द्र सिंह यादव का समर्थन मिला है। डा0 जितेन्द्र सिंह यादव एवं बाबू सिंह यादव के हाथों को मजबूत बनाना है तो समाजवादी पार्टी को वोट करें। वहीं उन्होंने सपा नेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि सपा नेता अनुशासन बनाये रखें एवं अनुशासन में रहें।