Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedराठौर शाहू समाज के मेधावियों को किया गया सम्मानित

राठौर शाहू समाज के मेधावियों को किया गया सम्मानित

FARRUKHABAD :राठौर शाहू समाज के मेधावी छात्र छात्रओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राठौर समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय पाल सिंह राठौर नें नवभारत सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा की समाज के लिये वच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें जिससे वच्चे पढ़ लिखकर वुढापे का सहारा बन सकें।

rathaur shahu samajउन्होने कहा शिक्षा ही ऐसी तालीम है जो दुनिया भर में अपना नाम रोशन करने की योग्यता देता है और माता पिता का नाम भी रोशन करने की क्षमता रखता है। कार्यक्रम को विशिष्टï अतिथि गुजरात से आये राजेश राठौर नें भी सम्वोधित किया। मुख्य अतिथि अजय पाल सिंह राठौर नें हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, व्यावसायिक डिपलोमा उत्तीर्ण छात्र छात्राओं तथा सेवानिवृत्त व नवनियुक्त लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन इन्द्र राठौर नें किया एवं अध्यक्षता फ तेह चन्द्र राठौर नें की। इस अबसर पर महामंत्री मनोज राठौर, रामऔतार राठौर, संरक्षक रामगोपाल राठौर, रमेश चन्द्र, राकेश राठौर व अरविंद शाहू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments