FARRUKHABAD : आल इण्डिया जमीअत उल मंसूर के प्रदेश महासचिव डॉ० शाकिर अली मंसूरी नें मुख्यमंत्री को सम्वोधित एक ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष हाजी रवीउल्ला मंसूरी को सौंपा। दिये गये ज्ञापन पत्र में कहा है कि सरकार द्वारा दो योजनायें वुनकरों को दी जाती हैं। बह सभी योजनाओं व लाभ में वुनकरों को भी शामिल कर उसका लाभ मंसूरी समाज को दिया जाये। बुनकर आयोग का गठन मंसूरी समाज के आर्थिक राजनैतिक आबादी के बारे में विस्तार से अध्ययन कर सरकार को उनके हालात से अबगत करायें।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
प्रदेश सरकार में विधानसभा, विधानपरिषद व संस्थाओं के चेयरमैन आदि पर मंसूरी समाज का प्रतिनिधित्व के लिये गंभीरता से विचार कर लाभ दें। समाजबादी पार्टी से संबध रखने बाले मंसूरी समाज के नेता को किसी संस्था का चेयरमैन बनाकर कैविनेट मंत्री का दर्जा दिया जाये। दारूलशफा में कार्यालय आबंटित किया जाये। मंसूरी समाज के लोगों को अनुदान जमीन आदि उपलब्ध कराई जाये। सरकारी विभागों में कार्यरत मंसूरी समाज के लोगों को उच्च पदों पर नियुक्त किया जाये। विधान परिषद, स्थानीय निकाय, जिला पंचायत आदि में समाज के लोगों का मनोनयन किया जाये। पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक आयोग, महिला आयोग आदि में मंसूरी समाज का प्रतिनिधित्व हो।
इस अवसर पर हाजी सुल्तान, हाजी सलीम अहमद मंसूरी, मुमताज वेगम मंसूरी, मुश्ताक अहमद, नौशाद आलम मंसूरी, डॉ० आर ऐ उस्मानी, मो० इसरार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।