सपा महानगर अध्यक्ष के प्रेसनोट पर बनी विवाद की स्थिति

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष द्वारा जारी किये गये प्रेसनोट में लोकसभा प्रत्याशी पुत्र डा0 सुबोध यादव का झूठा वयान लिखकर मीडिया में प्रकाशित होने के लिए भेजने से विवाद की स्थिति बन गयी। जानकारी होने पर डा0 सुबोध यादव ने पूर्णतः गलत बताते हुए इस तरह की हरकत को निंदनीय बताया।

हुआ यूं कि महताब खां ने पार्टी कार्यालय पर महानगर कमेटी की बैठक बुलायी थी। जिसका मुख्य एजेंडा शिवपाल सिंह की सभा को लेकर तैयारियों के विषय में विचार विमर्श करना था। महानगर अध्यक्ष की तरफ से बैठक खत्म होने के बाद अपने पैड पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी। जिस पर लिखा गया था कि मासिक बैठक के दिन फतेहगढ़ में आयोजित अन्य बैठक को अनुशासन हीनता मानते हुए डा0 सुबोध यादव ने फतेहगढ़ में बैठक करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

subodh-yadav- mahtab khanमामला यह था कि लोहिया वाहिनी की तरफ से फतेहगढ़ में रजत क्रांतिकारी व उनके साथी विपिन गुप्ता, विकास, दीपक आदि ने तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक बुला ली। रजत क्रांतिकारी ने बताया कि लोहिया वाहिनी कार्यकर्ता शिवपाल के कार्यक्रम में जगह जगह तैनात किये जाने थे, जिसको लेकर बैठक बुलायी गयी थी।

इसी मामले को महानगर अध्यक्ष महताब खां ने अपने पैड पर डा0 सुबोध यादव के वयान से यह लिखा कि फतेहगढ़ में मासिक बैठक के दिन मीटिंग करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुशासन हीनता की है इसलिए उन पर कार्यवाही की जायेगी। मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति पहुंचने के बाद मामले के सम्बंध में विवाद खड़ा हो sapa press notगया। पार्टी सूत्रों के अनुसार डा0 सुबोध यादव ने तत्काल महानगर अध्यक्ष को फोन पर गलत वयान लिखकर भेजने की बात पर जमकर क्लास लगा दी।

इस सम्बंध में महानगर अध्यक्ष महताब खां ने बताया कि प्रेस विज्ञप्ति में जो लाइन अनुशासन हीनता के खिलाफ कार्यवाही की लिखी गयी, हो सकता है वह गलती से लिख गयी हो और डा0 सुबोध यादव ने ऐसा न कहा हो।

लोकसभा प्रत्याशी रामेश्वर यादव के पुत्र डा0 सुबोध यादव ने फोन पर जेएनआई को बताया कि जिस तरह का कार्य महानगर अध्यक्ष महताब खां ने किया है वह पूर्णतः निंदनीय है। उन्हें इस तरह का गलत वयान प्रसारित करने का कोई अधिकार नहीं है।