Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedविधायक व ब्लाक प्रमुख ने किया जेएनआई की कमालगंज शाखा का भव्य...

विधायक व ब्लाक प्रमुख ने किया जेएनआई की कमालगंज शाखा का भव्य उदघाटन

FARRUKHABAD : बीते कई वर्षों से इंटरनेट के माध्यम से गांव से संसद तक की खबर पल भर में पहुंचाने का कार्य कर रही बेब मीडिया जेएनआई की कमालगंज शाखा का उदघाटन भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने किया।

JAMALUDDEEN SIDDIQUE - PANKAJ DIXIT - MUID KHAN - SANJAY TIWARIउदघाटन करने पहुंचे विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान समय में समाचार प्राप्त करने का सबसे अच्छा साधन बेब मीडिया जेएनआई ही है। उन्होंने फीता काटकर कार्यालय का उदघाटन किया। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जेएनआई ने जो मुकाम बनाया है वह काबिले तारीफ है।

ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि जेएनआई राजनीतिक हस्तियों व खासकर युवाओं की बेहतर पसंद है। इंटरनेट के माध्यम से गांव-गांव तक खबर पहुंचाने का काम जेएनआई करता है। इसके माध्यम से जिले में ही नहीं पूरे देश में बैठे यूपी व फर्रुखाबाद से सम्बंधित लोग बड़े आराम से समाचार प्राप्त करते हैं। उन्होंने कमालगंज के जेएनआई शाखा प्रभारी मुईद खान को बधाई दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जेएनआई के सीईओ पंकज दीक्षित ने कहा कि आने वाला समय इंटरनेट का ही है, पाठकों की संख्या के आधार पर जेएनआई फर्रुखाबाद में सबसे बड़ा मीडिया साबित हो रहा है।  कार्यालय के उदघाटन से पूर्व दरगाह अहसनी महमूदी के सज्जादा नसीन आमिर महमूद व हाफिज ईदुल हसन व मौलाना मतीन ने फातहा ख्वानी पढ़ी।sajjada naseen aamir mahmood

इस दौरान सपा नेता शिराजुल आफाक, सहकारी संघ अध्यक्ष जगदीश सिंह यादव, पूर्व सपा नगर अध्यक्ष बिल्लू श्रीवास्तव, सपा नेता शिराजुल आफाक मुन्ना, सगीर प्रधान, प्रमोद सिंह यादव प्रधान, राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, कृष्ण कुमार, प्रभाशंकर एडवोकेट, अलीदराज खां, बृजेश यादव, सपा नेता घनश्याम सिंह यादव, मुवीन सिद्दीकी, कमरुद्दीन सिद्दीकी, जनार्दन यादव, नफीस अहमद, सैय्यद सादाव हुसैन आदि मौजूद रहे।pankaj dixit - jamaluddeen siddique - rashid zamal siddique

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments