Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedविवादित शिक्षक विजय बहादुर यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी से किया दुर्व्यवहार

विवादित शिक्षक विजय बहादुर यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी से किया दुर्व्यवहार

praveen shukla absaफर्रुखाबाद: पढ़ाई लिखाई से दूर रहने की आदत के कथित शिक्षक नेता विजय बहादुर यादव ने मुख्यालय पर आकर खंड शिक्षा अधिकारी के साथ जमकर गली गलौच कर अपमानित किया| मामला विजय बहादुर की पत्नी के न्यायालय के आदेश पर गुजारा भत्ता की रकम को वेतन से काट लेने का है| खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर प्रवीण शुक्ल ने लिखित शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दर्ज करायी है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शाम लगभग 4 बजे खंड शिक्षा अधिकारी जिला कार्यालय के प्रांगन में बी आर सी पर दफ्तर का काम निपटा रहे थे कि उसी समय शिक्षक विजय बहादुर यादव वहां पहुचे और खंड शिक्षा अधिकारी को बुरा भला कहा| विरोध करने पर जमकर उन्हें धमकाते हुए गली गलौच कर अपमानित भी किया| दरअसल में विजय बहादुर की पत्नी ने न्यायालय के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से गुजारा भत्ता वेतन से काट दिलाने का अनुरोध लगभग एक साल पहले किया था| कई बार तहसील दिवसों में शिकायत करने के बाद पिछले तहसील दिवस से पहले वर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वेतन से पैसा कटौती कर उनकी पत्नी के खाते में भेजने के आदेश कर दिए| जिसके अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए इस माह के वेतन से कटौती करवा दिया| इसी के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समायोजन का प्रस्ताव माँगा गया है जिसमे विजय बहादुर को किसी अन्य विद्यालय में बच्चो को पढ़ाने के मकसद से समायोजन में शामिल कर लिया| अब बच्चो पढ़ाने की नौबत और मटरगस्ती पर लगाम लगती देख विजय बहादुर को खल गयी|

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिले में कई संगठन चल रहे है| कई साल पहले चुने गए नेता इस पद पर रहने का लाभ हमेशा के लिए उठाने के चक्कर में रहते है| यहाँ भी मामला कुछ ऐसा ही है| इससे पहले खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्दाबाद तोपसिंह ने भी विजय बहादुर के खिलाफ निवर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौपी थी मगर तब भी नेतागिरी के चक्कर में कुछ नहीं हुआ|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments