Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorized‘आई लव यू’ लिखने वाला एसओ हुआ फरार

‘आई लव यू’ लिखने वाला एसओ हुआ फरार

ILU loveमहिला कांस्टेबल के हाथ पर ‘दिल’ बनाने के साथ ‘आई लव यू’ लिखकर छेड़खानी का आरोप में निलंबित एसओ अब अलीगंज पुलिस को ढूंढे नहीं मिल रहा है।

पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराने के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया है। चार दिन पहले तक उसके आदेश पर धरपकड़ करने वाली अलीगंज पुलिस अब उसकी तलाश में है।

इंस्पेक्टर अलीगंज पीके झा ने बताया कि महिला कांस्टेबल से छेड़खानी का मामला दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी तौफीक अहमद की तलाश की जा रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लाइन हाजिर किए जाने के आदेश पर उसने पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराई थी। इसके बाद बुधवार रात निलंबन व मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह अंडरग्राउंड है।

उधर, पुलिस लाइन के आरआई कुलभूषण ओझा ने बताया कि अलीगंज थानाध्यक्ष पद से लाइन हाजिर तौफीक ने आमद दर्ज कराई थी। इसके बाद कुछ बताए बगैर लापता हो गया।

मालूम हो, एक महिला कांस्टेबल ने एसओ तौफीक अहमद पर अपने कक्ष में बुलाकर हाथ पर ‘दिल’ बनाने के साथ ‘आई लव यू’ लिखकर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए वीमेन पॉवर लाइन में शिकायत की थी।

चार दिन बाद मामले की मीडिया को भनक लगने पर हरकत में आए अफसरों ने कार्रवाई शुरू की। सीओ कैंट बबिता सिंह से मामले की जांच कराई और रिपोर्ट मिलते ही बुधवार रात तौफीक अहमद को निलंबित करने के साथ अलीगंज थाने में ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments