फर्रुखाबाद में 13 को प्रभारी मंत्री बाटेंगे 10147 लैपटाप

Uncategorized

Free Laptopफर्रुखाबाद: जनपद के छात्रो को लैपटॉप मिलने का सपना 13 सितम्बर को साकार होने वाला है| 29 स्ववित्तपोषी महाविद्यालयों के 10147 छात्र-छात्राओं को लैपटाप का वितरण 13 सितंबर को करने का कार्यक्रम आ गया है| वितरण स्थल चयन करके कल तक फाइनल होने की सम्भावना है| जिले के प्रभारी मंत्री लैपटाप वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज में गुरुवार को वित्तविहीन महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ लैपटाप वितरण कार्यक्रम के लिए समीक्षा की गई। प्राचार्यो ने कहा कि 90 फीसद लाभार्थियों को परिचयपत्र वितरित कर दिये गए हैं। परिचयपत्र को देखकर ही लाभार्थी को लैपटाप दिया जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने कहा कि 13 सितंबर को लैपटाप वितरित होने की सूचना प्रत्येक लाभार्थी को प्राप्त करा दी जाये। सूचना न मिल पाने से यदि कोई लाभार्थी लैपटाप से वंचित हुआ तो संबंधित प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई होगी। सदर तहसील के 23, कायमगंज के 5 व अमृतपुर के 1 कालेज के लाथार्थियों को लैपटाप मिलेंगे।