धूमधाम से मनाया गया गंगा कोचिंग सेन्टर पर शिक्षक दिवस

Uncategorized

FARRUKHABAD : शिक्षक दिवस पर शहर में कोचिंग सेन्टरों व स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें फतेहगढ़ के नेकपुर स्थित गंगा कोचिंग सेन्टर पर शिक्षक दिवस पर राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।

studentइस दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कोचिंग सेन्टर के मालिक सत्येन्द्र सत्यार्थी ने कहा कि हमें सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी है। जीवन में यदि सफल होना है तो अपने पथ पर रुचि पूर्वक कार्य करें। शिक्षा ही समस्त विकास की धुरी है। इसलिए शिक्षा पर हम सभी को अत्यधिक जोर देना चाहिए, और हर संभव अच्छी शिक्षा प्राप्त कर जीवन में सफल हों।

इस दौरान कोचिंग सेन्टर के शिक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, विनय श्रीवास्तव, विजय बहादुर, विमल, आशीष, उमेश, विवेक, सौरभ आदि को सम्मानित किया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया शिक्षक दिवस
SONI PARIYA KAMALGANJKAMALGANJ (FARRUKHABAD) : सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस पर कमालगंज सोनी पारिया स्कूल में सर्वपल्ली के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

सोनी पारिया स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं से सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताये गये मार्ग पर चलकर जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास का एक माध्यम है। शिक्षा के बिना मनुष्य का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। जिससे हमें शिक्षित होकर समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करना है। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।