बहसी प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका को जिंदा जलाया, पिता भी झुलसा

Uncategorized

FARRUKHABAD : दाग देनी पड़ेगी उस हवश के पुजारी प्रेमी की जिसने घर में घुसकर प्रेमिका का हाथ पकड़ा और साथ चलने को कहा। जब प्रेमिका ने साथ चलने से आना कानी कर दी तो गुस्साये प्रेमी ने प्रेमिका को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी। इसी दौरान हड़बड़ाहट में विवाहिता का पिता भी झुलस गया। दोनो को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

pujaथाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर निवासी राजेश कुमार गुप्ता अपने पुत्र मनोज, पुत्री दीप्ती, मां राजरानी व विवाहिता पुत्री परिवर्तित नाम ज्योती के साथ घर में सो रहे थे। ज्योती घर के कमरे में थी। देर रात पड़ोस के मोहल्ला अम्बेडकर नगर में रहने वाला संजीव पुत्र राजपाल कश्यप जोकि सब्जी बेचने का काम करता है, घर के अंदर घुस आया और कमरे में सो रही ज्योती को उठाते हुए उससे कहा कि वह उसके साथ चले। जब पूजा ने साथ चलने से मना कर दिया तो सब्जी विक्रेता प्रेमी का बहसीपन चरम पर पहुंच गया और उसने मिट्टी का तेल ज्योती पर छिड़क कर उसे आग लगा दी और धमकी देते हुए फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर ज्योती का पिता राजेश कुमार गुप्ता व अन्य परिजन भी जाग गये। हड़बड़ाहट में राजेश भी झुलस गया। मोहल्ले वाले घटना पर एकत्र हुए और घायल पिता पुत्री को लोहिया अस्पrajeshताल भिजवाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

विदित है कि राजेश कुमार गुप्ता ने अपनी पुत्री का विवाह शहर कोतवाली क्षेत्र के नरकसा निवासी आकाश कुमार पुत्र अनिल कुमार से की थी। विवाह हुए तकरीबन तीन साल बीत गये, शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज के लेन देन को लेकर पति पत्नी में नहीं बनी तो ज्योती ने ससुराल छोड़ दी। राजेश ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी करा दिया। तब से ज्योती अपने मायके में ही रह रही है। ज्योती के पिता ने ससुरालियों को घटना की खबर नहीं दी।

puja- naib tahseeldar manoj kumarशादी के पहले से चल रहा संजीव का चक्कर
आरोपी संजीव राजेश कुमार गुप्ता के घर से भलीभांति परिचित था। दोनो परिवारों में कुछ रिश्तेदारी होने की बात भी सामने आयी है। घायल ज्योती ने बताया कि शादी होने के बाद संजीव उससे मिलने के लिए उसकी ससुराल मोहल्ला नरकसा भी आया था। लेकिन कुछ समय बाद ससुरालियों से विवाद हो जाने के बाद ज्योती मायके में रहने लगी। शादी से पूर्व आरोपी राजीव खुलकर सामने नहीं आया था। लेकिन शादी के बाद वह घर के चक्कर काटने लगा। यह बात घायल के पिता राजेश कुमार ने बतायी कि अक्सर संजीव घर पर आकर भोजन किया करता था। लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं था कि इसके दिमाग के अंदर क्या चल रहा है। आखिर वर्षों से पनप रहे प्रेम और दूसरी तरफ पति से दूर हो चुकी ज्योती को अपना बनाने के लिए संजीव ने उसे यह कहते हुए मिट्टी का तेल डाल दिया कि जब वह उसकी नहीं हो सकती तो किसी की नहीं होने देंगे।

लोहिया अस्पताल से मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार मनोज कुमार ने घायल ज्योती के वयान दर्ज किये व कमालगंज थाने से पहुंचे burn burn1उपनिरीक्षक मुलायम सिंह ने भी पूछताछ की। अभी तक किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ा है।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कमालगंज महपत गौर ने बताया कि घायल ज्योती के भाई मनोज पुत्र राजेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर आरोपी संजीव पुत्र राजपाल कश्यप के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। महिला के वयान के आधार पर जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

परिजनों को नशीली गोली खिलाकर प्रेमी को घर बुलाती थी ज्योती
घायल अवस्था में पड़ी ज्योती ने यह बात तो पहले ही कबूल ली थी कि संजीव उसका प्रेमी है। उधर पिता भी अपनी बचाने के चक्कर में मुहं खोलने को तैयार नहीं लेकिन ज्योती के भाई मनोज ने पुलिस को स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि संजीव का आना जाना था। साथ ही साथ ज्योती खाने में नशीली गोली खिलाकर परिजनों को सुला देती थी और उसके बाद संजीव पूरी रात घर पर ही रुकता था। इस बात को लेकर अक्सर विवाद भी हुआ।

इस वयान पर थानाध्यक्ष कमालगंज महपतगौर ने भी मोहर लगा दी। उन्होंने कहा कि मनोज ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी है।