FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अर्जुन नगला मौजा पपियापुर निवासी मायादेवी पत्नी बृजपाल सिंह ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी पवन कुमार से शिकायत की कि राजपूताना पब्लिक स्कूल के मालिक वीरेन्द्र राठौर द्वारा उसकी लाखों की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। एसडीएम के स्टे के बावजूद भी पुलिस के संरक्षण में रातों रात बिल्डिंग तैयार कर ली गयी है।
मायादेवी ने डीएम को दिये गये शिकायतीपत्र में कहा कि राजपूताना पब्लिक स्कूल गाटा संख्या 420 पर बना है। जिसके मालिक वीरेन्द्र सिंह राठौर पुत्र सत्य बख्श सिंह राठौर निवासी ग्राम न्यामतपुर ठाकुरान है। स्कूल मालिक वीरेन्द्र सिंह राठौर ने चकरोड की भूमि गाटा संख्या 425 को स्कूल भूमि में शामिल कर बाउंड्री बना ली है। भूमि पर बांउड्री के बाहर 12 मीटर पर चकरोड के बहाने सीमेंट पोल गड़वाकर लगभग दो बीघा जमीन पहले ही अवैध कब्जा कर अरहर की फसल बो दी गयी। गाटा संख्या 422, 423 पर भी कब्जा कर लिया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मायादेवी ने बताया कि उसकी आठ बीघा जमीन जोकि रोड के किनारे राजपूताना पब्लिक स्कूल के सामने गाटा संख्या 427, 428, 429 है। जिसे अवैध रूप से पक्की इमारत बनाने का प्रयास वीरेन्द्र सिंह राठौर द्वारा किया जा रहा है।
बीते दिनों मायादेवी के पुत्रों द्वारा अवैध निर्माण का विरोध करने पर वीरेन्द्र सिंह राठौर व उनके पुत्रों व गार्ड ने राइफल बंदूक लेकर जान से मारने की धमकी दी। मायादेवी ने जिलाधिकारी से मांग की कि चकरोड से अवैध कब्जा हटवाकर उसकी 8 बीघा जमीन अवैध कब्जे से बचायी जाये। एसडीएम के स्टे आर्डर के बावजूद भी दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका जा रहा है। पुलिस के संरक्षण में रात में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।