अपहरण के मामले में कुरावली पुलिस ने छापा मार दो पकड़े

Uncategorized

SHAMSHABAD (FARRUKHABAD) : जनपद चोरी, हत्या, अपहरण के लिए पड़ोसी जनपदों में भी बदनाम हो चुका है। पड़ोसी जनपदों में होने वाले अपराध की भी कहीं न कहीं कड़ी जनपद के अपराधियों से जुड़ी हुई पायी जा रही है, जिससे पड़ोसी जनपद पुलिस भी अपराधियों को जनपद में तलाश रही है। बीते दिनों जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली में अपहरण के मामले में पुलिस ने शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज में छापा मारकर दो लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है।

कुरावली पुलिस ने रविवार की शाम को दलेलगंज गांव में अचानक छापा मारकर दीपू पुत्र केशव शाक्य, सेवकराम पुत्र होरीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दीपू पुत्र केशव शाक्य के पास एक मोबाइल फोन बरामद किया गया जो कुरावली में हुए  अपहरण के मामले से सम्बंधित बताया गया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

POLICE - CHORकुरावली पुलिस के अनुसार दीपू शाक्य के पास पकड़ा गया मोबाइल कुरावली में अपहरण किये गये व्यक्ति का है। जिसके मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाया गया था। जिसके आधार पर दीपू तक पुलिस पहुंची। वहीं पकड़े गये दूसरे युवक सेवकराम पुत्र होरीलाल ने भी दीपू के मोबाइल से बात की है। जिससे उसे भी हिरासत में लिया गया है।

वहीं पुलिस हिरासत में दीपू का कहना है कि उसे वह मोबाइल दलेलगंज से फैजबाग जाते समय रास्ते में पड़ा मिला। जिसमें उसने दूसरी अपनी सिम डाल ली। फिलहाल कुरावली पुलिस दोनो को लेकर मैनपुरी के लिए रवाना हो गयी।