FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जनपद में शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के सम्बंध में पांच सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा। जिसमें शिक्षकों ने कहा है कि 6 से 8 तक निःशुल्क शिक्षा होने के बावजूद जनपद के विद्यालयों में छात्र छात्राओं से धन उगाही की जा रही है। शिक्षक नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर 11 सूत्रीय मांगपत्र मुख्यमंत्री को भी भेजा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपे गये ज्ञापन में शिक्षकों द्वारा कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बिलों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। वहीं कक्षा 6 से 8 तक निःशुल्क शिक्षा होने के बावजूद पूरे जनपद में छात्र छात्राओं से धन की उगाही की जा रही है। प्रोन्नति के प्रकरणों को लटकाया जाना आदि समस्यायें शिक्षकों ने गिनायीं।
वहीं मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपे गये ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि काल्पनिक जनशक्ति के आधार पर शिक्षकों के वेतन को न रोका जाये। कम्प्यूटर एवं व्यावसायिक शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति की जाये। शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाते हुए भ्रष्टाचारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। इस दौरान जिलाध्यक्ष विमल कुमार सचान, जिला मंत्री रामनरेश मराल, सुरेश सिंह, आनंद यादव, हेमनरायन पाण्डेय, प्रभात यादव, शेर सिंह कुशवाह, गुमान सिंह, हरिपाल सिंह, हरिओम आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।