प्रशासन ने फिर हटावाया अतिक्रमण, समस्या जस की तस

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली पुलिस व व्यापारियों के संरक्षण में शहर में अतिक्रमण की स्थायी समस्या बनती जा रही है। जहां एक तरफ प्रशासन आये दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता है तो वहीं पुलिस व व्यापारी नेता मिलकर अतिक्रमण करवाकर फुटपाथी दुकानदारों सहित सब्जी विक्रेताओं की दुकानें लगवा देते हैं।

गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ के नेतृत्व में शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार , शहर कोतवाल रूम सिंह भी फोर्स के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्वयं दुकानदारों द्वारा बाहर लगाये गये दुकान के सामान को हटवाया और उन्हें हिदायत दी कि यदि भविष्य में उन्होंने अतिक्रमण किया तो जुर्माना वसूलने के साथ ही दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। वहीं कागजी अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही पूरी करने के लिए शहर कोतवाली पुलिस ने अभियान की वीडियोग्राफी भी करवायी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सबसे बड़ी समस्या देखने में आयी जहां पुलिस प्रशासन व सिटी मजिस्ट्रेट अतिक्रमण हटवाते जा रहे थे वहीं पीछे से दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करते जा रहे थे। जिससे समस्या जस की तस नजर आयी और प्रति दिन की भांति गुरुवार को भी शहर में पल पल पर आम नागरिक जाम से रूबरू होते दिखायी दिये।