मक्खन लगाने वाले प्रत्याशियों की किस्मत मतदाताओं के हाँथ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के चेहरे खिलने के साथ साथ मायूसी भी छाई हुई है. कल ११ अक्टूबर २०१० को बढ़पुर और कमालगंज ब्लाक के चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. २.८७ लाख से अधिक मतदाता दोनों विकास खंडो के ४०८७ प्रत्याशियों की किस्मत का ताला खोलेगें.

वहीं मतदाताओ के मक्खन लगा रहे प्रत्याशियों में सरगर्मियां तेज हो गयी है, बोट डालने के लिए बाहर से मेहमान भी पधार चुके है. लोग यह नजारा देख कर दंग हो रहे है की सगे भाई जेठानी-देवरानी एक दूसरे की फजीहत कर चुनाव के लिए अपना ही घर तोड़ रहे है तो ये प्रत्याशी पता नहीं गाँव बालो को कितना जोड़ पाएगें. कुछ तो प्रत्याशी अपनी जमीन व् भैस वेच कर प्रधान बनने का ख्वाब संजोये बैठे है प्रत्याशी मतदाताओं को दारू, मुर्गा व् जलेवी बाँट कर मक्खन लगा रहे है. मतदाता भी सोचते है लगाने दो मक्खन खाओ और ऐसी डकार मारना कि मक्खन लगाने बालो का ही मक्खन निकल जाए.