शिक्षक चयन प्रक्रियामें संशोधन: 29 से शुरू होगी 29934 पदों पर भर्ती गणित-विज्ञान

Uncategorized

इलाहाबाद : प्रदेश के जूनियर हाईस्कूलों में गणित व विज्ञान के शिक्षकों के 29934 पदों पर होने वाली भर्ती के पहले चयन प्रक्रिया में संशोधन कर दिया गया है। संशोधन के तहत अब बीए (गणित/सांख्यिकी/ जनरल साइंस) बीएड व बीटीसी धारक अभ्यर्थियों को स्नातक माना जाएगा जबकि पहले था कि केवल बीएससी विज्ञान और गणितधारक स्नातक अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्ति जो भी अभ्यर्थी आवेदन करेंगे उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास होना जरूरी है। जो लोग बिना टीईटी पास आवेदन करेंगेउनके आवेदन निरस्त कर दिये जायेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि 29 अगस्त से जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 29934 रिक्त पदों के लिए आनलाइन आवेदन अभ्यर्थियों से लिये जायेगे। यह आवेदन पत्र बेसिकशिक्षा परिषद की वेबसाइट पर लिया जायेगा। आवेदन पत्र 29 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर तक आनलाइन लिया जायेगा। इसके बाद आवेदन पत्रों की जांच और छंटाई होगी। उसके बार चयन प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पूरी कोशिश हैं कि दो माह के अंदर चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]