साइबर क्राइम रोकने को 22 आरक्षियों की परखी बुद्धिलब्धि

Uncategorized

FARRUKHABAD : फेसबुक, ट्विटर जैसी साइटों के अलावा अन्य साइटों के माध्यम से बढ़ रहीं साइबर अपराध की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने साइबर क्राइम टीम को मजबूती प्रदान करने के लिए एक परीक्षा का आयोजन कराया। जिसमें 22 आरक्षियों ने हिस्सा लेकर अपनी बुद्धि लब्धि का परिचय दिया।

cyber crime exam[bannergarden id=”8″]

साइबर क्राइम प्रशिक्षण के लिए 50 अंकों वाली 30 मिनट की परीक्षा में 22 आरक्षियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में साइबर क्राइम से सम्बंधित प्रश्न पूछे गये। जिससे प्रतिभागियों की बुद्धिलब्धि के स्तर को परखा जा सके।

विदित हो कि जनपद व प्रदेश में बढ़ रही साइबर अपराध की घटनाओं से पुलिस विभाग को भी अपनी टीम में नवीनीकरण करना पड़ रहा है। जिससे वर्तमान में हो रहे अपराध को रोका जा सके। वहीं साइबर क्राइम रोकने के लिए जारी किये गये निर्देशों का पालन भी कैफे संचालक व अन्य इंटरनेट उपभोक्ता नहीं कर रहे हैं। जिससे भी अपराध काफी हद तक बढ़ा हुआ है। लेकिन पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने साइबर कानून को पूरी तरह लागू करवाने के लिए आरक्षियों की लिखित परीक्षा करवाकर उन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं।

[bannergarden id=”11″]