FARRUKHABAD : स्वास्थ्य विभाग द्वारा कानून और शासन की नजरों में धूल झोंक कर जनपद के झोलाछाप चिकित्सकों से जमकर धन उगाही की जा रही है और विभाग आंखें लपेट कर घूम रहा है। जिसके चलते न जाने प्रति वर्ष कितने मरीज झोलाछाप डाक्टरों की बलि का बकरा बन रहे हैं। लेकिन इससे विभाग पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। शनिवार को एक और वृद्व झोलाछाप के इलाज के दौरान खत्म हो गया। परिजनों ने काफी हंगामा किया।
[bannergarden id=”8″]
शहर कोतवाली क्षेत्र के मनिहारी निवासी 55 वर्षीय शकील मऊदरवाजा क्षेत्र के हैवतपुर गढि़या कालोनी के ब्लाक नम्बर आठ में कमरा आवंटित कराकर रह रहे थे। बीते दिनों से वह तबियत खराब होने पर स्थानीय झोलाछाप डाक्टर से इलाज करा रहे थे। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। परिजनों ने शकील की मौत पर हंगामा काटा। बाद में परिजन शव लेकर मूल निवास मनिहारी आ गये।
[bannergarden id=”11″]