बाक्सिंग प्रतियोगिता के चक्कर में सरीन स्कूल चार दिन के लिए बंद

Uncategorized

FARRUKHABAD : प्रशासन द्वारा फतेहगढ़ स्थित ब्रह्मदत्त स्टेडियम में करायी जा रही राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के चक्कर में सरीन स्कूल चार दिन के लिए असमय बंद कर दिया गया है। जिससे नौनिहालों की पढ़ाई सत्र के शुरूआती दिनों में ही चैपट होती दिखायी दे रही है।
[bannergarden id=”8″]
जनपद के बाढ़ प्रभावित इलाकों में दर्जनों स्कूल इसलिए बंद हैं क्योंकि स्कूल तक शिक्षक व छात्र पहुंच नहीं पा रहे हैं। ऐसे मासूमों की पढ़ाई चैपट हो तो प्राकृतिक प्रकोप कह सकते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा शहर के ही सरीन स्कूल को चार दिन के लिए बंद कर दिये जाने और मासूमों के भविष्य की चिंता न करना विद्यालय प्रशासन पर भी प्रश्नचिन्हं लगाता है।
ब्रह्मदत्त स्टेडियम में चल रहे बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए अन्य जनपदों से खिलाड़ी आये हुए हैं। खिलाडि़यों के ठहरने के लिए सरीन स्कूल को चयनित किया गया था। जिसके बाद जिलाधिकारी के पत्र द्वारा स्कूल का कमरा उपलब्ध कराने की बात की गयी थी लेकिन स्कूल प्रशासन ने सीधे स्कूल ही बंद कर लिया। जिससे नौनिहालों की पढ़ाई प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षकों की हीलाहवाली की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष में ताला पड़ा हुआ है।
[bannergarden id=”11″]Narendra Sarin2
वहीं एबीएसए प्रवीन शुक्ला ने बताया कि विद्यालय में कमरा उपलब्ध कराये जाने के लिए जिलाधिकारी का पत्र आया था। कमरा उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी। लेकिन यदि विद्यालय बंद कर दिया गया है तो इसकी जांच करायी जायेगी।