भक्ति एवं श्रृद्धा से उठाया जहारबीर गोगा का निशान

Uncategorized

FARRUKHABAD : भक्ति एवं श्रृद्धा से भरपूर दिखाई दे रहे वाल्मीक समाज ने जाहरवीर गोगा जी महाराज का निशान उठाकर पूजन अर्चन कर मेले का शुभारम्भ किया। अपनी धार्मिक परम्परा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से आये वाल्मीक समाज के उत्साही लोगों ने निशान उठाये। जुलूस की शक्ल में समाज के पुरूष महिलाएं एवं बच्चे अपने इष्टï की जयकार करते हुए चल रहे थे। मेला स्थल पर पूजन करते ही वहां धार्मिक भाव दिखाई देने लगा। जहां लगे विभन्न चीजों के स्टालों पर बच्चे खेल खिलौने खरीदकर चाट पकौड़े का लुफ्त उठा रहे थे। मेला समापन के बाद निशान पुन: थली स्थल ले जाकर धार्मिक अनुष्ठन के साथ विसर्जित किये जायेंगे।
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]