प्रधान की सह पर ग्रामीणों ने ढाया अवैध निर्माण

Uncategorized

FARRUKHABAD : पूर्व प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से बेची गयी जमीन पर अवैध निर्माण कराने की सूचना पर पहुंचे वर्तमान प्रधान की सह पर ग्रामीणों ने निर्माण की जा रही दीवार को ढहा दिया। मौके पर लेखपाल को बुलाकर पैमाइस भी करायी गयी, लेकिन मामला नहीं सुलटा।
[bannergarden id=”8″]
avadh nirmanग्राम अमेठी जदीद में पूर्व प्रधान शहनाज बेगम पत्नी सईद उर्फ छग्गन के द्वारा वर्ष 2007 में लगभग दो बीघा जमीन को ग्रामीणो को बेच दी। जिसमें आवास विकास निवासी आलम को भी 8 डिसमल जमीन बेची गयी थी। जब आलम ने इस जमीन पर निर्माण कराना शुरू किया तो वर्तमान प्रधान मुफीद ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया। जब आलम ने निर्माण कराना नहीं बंद किया तो मुफीद ने अवैध निर्माण हो रही जमीन की पैमाइस लेखपाल राजेश शुक्ला द्वारा करवायी। तो पता चला कि निर्माण की जा रही जमीन ग्राम समाज की है।
[bannergarden id=”11″]
प्रधान मुफीद की सह पर आये ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया व हो चुके निर्माण की एक दीवार ढहा दी। प्रधान मुफीद ने बताया कि वह इस मामले को जिलाधिकारी के संज्ञान में लायेंगे। किसी भी कीमत पर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध निर्माण नहीं होने दिया जायेगा।