कमालगंज ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल के हाथों अफसरों की करारी हार

Uncategorized

DM Cricketफर्रुखाबादः विकास खंड कमालगंज के ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल की टीम ने आज जिलाधिकारी के नेत्रत्व में खेली अफसरों की टीम को धूल चटा दी। इस फ्रैंडली मैच के समापन के अवसर पर ब्लाक प्रमुख ने ईद की खुशी में स्टेडियम के रखरखाव के लिये 20 हजार रुपये की धनराशि भी जिलाधिकारी को भेंट की।
DM Cricket25
जिलाधिकारी पवन कुमार का क्रिकेट प्रेम जग जाहिर है। उनके जनपद में आगमन से लेकर डीएम-11 अभी तक कुल 28 मैच खेल चुकी है। जिसमें से 25 में जिलाधिकारी की जीत भी हुई। परंतु आज फतेहगढ़ स्टेडियम में खेले गये मैच में अधिकारियों की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अपनी एचएम-एबी टीम के साथ मैच में उतरे ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद़दीकी ने मात्र 3 विकेट के DM Cricket26नुकसान पर 74 रन बना कर डीएम-11 को हरा दिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। परंतु सामने वाली टीम के गेंदबाजों के सामने उनकी पूरी टीम मात्र 73 रन बनाकर ढेर हो गयी। इस अवसर पर ईसापुर के प्रधान हारून खां, बहोरन टप्पा हवेली के प्रमोद यादव, नरौरा श्रंखलापुर के दिलशाद व नफीस खां आदि मौजूद रहे।
 
[bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”17″]
[bannergarden id=”18″]