Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलूट की झूंठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाला वीमा एजेंट पुलिस शिकंजे में

लूट की झूंठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाला वीमा एजेंट पुलिस शिकंजे में

फर्रुखाबाद: ICICI बीमा कंपनी के नशेड़ी एजेंट नितिन गौतम ने बीती रात पुलिस को जमकर छकाया. दुर्घटना में घायल हो जाने पर उसने लूट की झूंठी रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.

नगर के मोहल्ला मजीद स्ट्रीट बाबू जी गली ३/१७ निवासी क्रष्ण मुरारी गौतम का पुत्र नितिन ICICI बीमा कंपनी का एजेंट है. वह बीती रात नशे में छिबरामऊ से बाइक से आ रहा था. रास्ते में ग्राम नरायनपुर के पास दुर्घटना में घायल हो गया. उसे बाइक छोंड़कर भागना पडा तब उसने थाना जहानगंज में मारूती वैन सवारों के विरुद्ध करीब २ लाख रुपये की नगदी लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि ग्राम उगायतपुर के निकट रात १०:३० बजे खराब बाइक को ठीक कर रहा था तभी मारूती सवार लोगों ने तमंचे से धमकाकर ५००,५०० रुपये की गड्डियां छीन लीं.

जहानगंज के एसओ हनुमान प्रशाद पांडे ने बताया कि जांच में लूट की घटना झूंठी पाई गयी. नितिन का डाक्टरी परीक्षण कराया गया. उसके शरीर में एल्कोहल पाया गया उधर अर्जुन नगला निवासी विजय कुमार ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध टक्कर मारकर घायल कर देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मोटर साइकिल को कब्जे में ले लिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments