Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहाँथ को चीरती हुयी गोली वृद्ध के सीने में धंसी

हाँथ को चीरती हुयी गोली वृद्ध के सीने में धंसी

फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस कार्रवाई का लोगों पर कोई ख़ास खौफ नहीं है. इसीलिये लोग जब चाहते हैं तब गोलीवाजी कर रंजिश का बदला निकालते है.

जिले के थाना मेरापुर ग्राम गिलौन्दा में दवंग लोगों ने गोली मारकर विरोधी को मार डालने का प्रयास किया. ७० वर्षीय क्षत्रपाल बहेलिया घर के बाहर झोपडी में लेटा था. रात ११ बजे उसे मार डालने के लिए गोली चलाई गयी. ३१५ बोर की एक गोली दायें हाँथ को चीरती हुयी सीने में धंस गयी. घायल वृद्ध को पुलिस ने मध्य रात्रि के बाद लोहिया अस्पताल पहुंचाया.

घटना की रंजिश में बताया गया कि डेढ़ वर्ष पूर्व गाँव के जिलेदार के पुत्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में क्षत्रपाल का बेटा रामवीर तथा गाँव के वालेश्वर व् अवधेश एक साल से जेल में हैं. घायल क्षत्रपाल ने बताया कि मुझे नींद नहीं आ रही थी. जीतेन्द्र व् उनके भाई दलवीर जवाहरलाल व् उनके भाई जिलेदार ने घेर लिया जीतेन्द्र व् जवाहरलाल ने तमंचे से गोली चलाई.

एसओ डीके द्विवेदी ने बताया कि अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है और दोपहर बाद तक रिपोर्ट के लिए तहरीर नहीं मिली.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments