Wednesday, April 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआर्मी स्कूल में राजपूत रेजीमेंट के कमांडेंट ने फहराया तिरंगा

आर्मी स्कूल में राजपूत रेजीमेंट के कमांडेंट ने फहराया तिरंगा

FARRUKHABAD : आर्मी स्कूल फतेहगढ़ में राजपूत रेजीमेंट के कमांडेंट ने तिरंगा फहराकर सलामी दी। आर्मी स्कूल के बच्चों ने गांधी जी व अन्य झांकियां प्रस्तुत कर पुरानी क्रांति की यादें ताजा करा दी।

[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”8″]

army schoolस्वतंत्रता दिवस पर आर्मी स्कूल में बड़ी ही धूम धाम से तिरंगा झण्डा फहराया गया। झण्डारोहण के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छोटे-छोटे कदमों से गांधी टोपी लगाकर आर्मी स्कूल के बच्चे जैसे ही मंच पर पहुंचे तो लोगों के जेहन में स्वतंत्रता संग्राम की यादें ताजा हो गयी। बच्चों ने गांधी चरखा के साथ-साथ अन्य नेताओं की भी झांकियां प्रस्तुत कीं। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अलावा अन्य सैनिक भी उपस्थित रहे।

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”18″]

army1

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरौन स्थित जैपुरिया स्कूल में भी प्रातः 9 बजे जनगणमन की मधुर धुन के बीच झंडारोहण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह कुशवाहा ने की। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों और देश के महापुरुषों का वेष धारण कर सबका मनमोह लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य कल्याणी नाथ ने बच्चों को संदेश दिया कि भारत की स्वाधीनता की रक्षा के लिये बच्चों को खूब मन लगा कर पढ़ना चाहिये, तभी वह इस देश को विकास की राह पर आगे लेजाने के लिये कुछ बन पायेंगें, और कुछ कर भी पायेंगे।
15Aug
नखास स्थिति अग्रणी व्यवसायी व समाजसेवी हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी, मौलाना नूरी व दिलदार हुसैन पूर्व सभासद ने हाजी अख्तर हुसैन रहमानी गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजि कार्यक्रम में भाग लिया। राष्ट्रगान के बीच तिरंगा फहराया गया व सांस्क्रतिक कार्यक्रामों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी ने छात्रओं को देश की स्वधीनता और तरक्की में अपना योगदान देने की प्रेरणा दी।
15Aug2
15Aug3

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments