स्वतंत्रता दिवस पर बस्ते पा कर झूमे बच्चे

Uncategorized

FARRUKHABAD : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जेएनआई न्यूज की तरफ से कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में बस्ता, पेंसिल व पेन वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ला के हाथों बैग व पेन पाकर नन्हें मुन्ने बच्चे खुशी से फूले नहीं समाये। इससे पूर्व विद्यालय में नियत समय पर झण्डा फहराकर बड़े ही गौरव से राष्ट्रगान व झण्डागीत गाया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हो जाने से स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को भारी परेशानियों का सामना कर स्कूल जाना पड़ा। लेकिन देश के लिए भक्ति भावना बच्चों में इस कदर दिखी कि बारिश ने भी उनके जोश को नहीं रोक पाया और नियत समय पर स्कूल में जा पहुंचे। प्रधानाध्यापक नानकचन्द्र ने बच्चों को लाइनबद्ध खड़ा कर झण्डारोहण व राष्ट्रगान कार्यक्रम करवाया।pankaj dixit - nanakchandra

विद्यालय के समस्त बच्चों को जेएनआई न्यूज की तरफ से बैग व पेन वितरित किये गये। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ला, जेएनआई न्यूज के सीईओ पंकज दीक्षित व एडिटर तफहीम खान के हाथों बैग पाकर बच्चे खुशी से फूले नहीं समाये। इस दौरान पंकज दीक्षित ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, किसी भी देश की नींव बच्चों पर ही टिकी होती है। बच्चे शिक्षित होंगे तो आने वाली पीढ़ी समृद्ध व खुशहाल होगी।tafheem khan- nanakchandra
इसके बाद बच्चों ने देश भक्त गीत गाकर लोगों के दिलों में जोश भरा। इस दौरान ग्रामीणों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने ढोलक की थाप पर लोकगीत गाकर देश के प्रति प्रेम भावना जागृत की। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाई वितरित की गयी।nanak chandra

इस अवसर पर शिक्षा समिति के सदस्य ब्रजलाल, जितेंद्र राठोर, अविनेश, राकेश, राजीव कटियार, प्रेरक रानी, शिक्षा मित्र रमेश चंद्र, रवीश चंद्र के अतिरिक्त रसोइया चंद्रकांति, रामवती व माधुरी भी मौजूद रहीं।

[bannergarden id=”18″][bannergarden id=”17″]