स्वतंत्रता दिवस पर दो दर्जन मरीजों में ही निबट गया लोहिया अस्पताल में फल वितरण

Uncategorized

FARRUKHABAD : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में तिरंगा झण्डा फहरा कर खुशियां मनायी जा रही हैं। जनपद में भी समस्त प्रशासनिक भवनों में झण्डारोहण के साथ ही मिठाई इत्यादि का वितरण किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी लोहिया अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम रखा गया, लेकिन मात्र दो दर्जन मरीजों को ही केले व सेव मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बांटकर फल वितरण कार्यक्रम की इतिश्री कर दी गयी।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
cmo dr. rakesh kumarग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत पूर्व में जनपद में किये गये लाखों के घोटाले  के बाद से यह तो जग जाहिर है कि कभी दवाओं के नाम पर, कभी जनरेटर के डीजल के नाम पर, कभी मरीजों के खाने के नाम पर, कभी सफाई के लिए आने वाले फिनाइल व अन्य सामान के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में बंदरबांट होना आम बात है। लेकिन जब  15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर असहाय मरीजों को फल वितरण जैसे बजट की बात हो तो भी विभागीय अधिकारी नहीं चूकते। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किये गये फल वितरण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार द्वारा मात्र दो दर्जन मरीजों को दो-दो केले व एक के सेव देकर फल वितरण कार्यक्रम की इतिश्री कर दी। वहीं फल वितरण कार्यक्रम के दौरान अधिकांश डाक्टर व नर्सें नदारत दिखायी दीं।
[bannergarden id=”18″][bannergarden id=”17″]
वहीं लोहिया अस्पताल में गंदगी देख मुख्य चिकित्साधिकारी बिफर गये। उन्होंने सीएमएस से तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। वहीं फल वितरण के दौरान एक सपा नेता की लोहिया अस्पताल के डाक्टर से फोटो खिंचवाने को लेकर कहासुनी हो गयी।