Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedतंगी से परेशान मजदूर ने जहरीली शराब पीकर जान दी

तंगी से परेशान मजदूर ने जहरीली शराब पीकर जान दी

फर्रुखाबाद: जहरीली शराब पीने से अज्ञात युवक की मौत हो गई, शिनाख्त के लिए उसके शव को कोतवाली के वाहर रखा गया है. करीब २५ वर्षीय युवक का शव आज शाम जयनारायण वर्मा रोड से रखा जाने वाले रेलवे क्रासिंग के निकट शव पडा देखा गया. शव के पास ही प्लास्टिक का ग्लास, देशी दिलदार पौआ, पानी के कई पाउच, कीट नाशक जहर की शीशी रखी थी.

युवक हरे और नीले रंग की फुल शर्ट तथा काले रंग की पैंट पहने था. सांवले रंग के युवक के दाहिने हाँथ में जय माता दी लिखा है. इन्स्पेक्टर बीके मिश्र, एसएस आई सतीश शर्मा ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की. एसएस आई सतीश शर्मा ने बताया कि युवक ने शाम को ही जहारेली शराब पीकर आत्महत्या की है.

शव की थाना मऊदरवाजा के ग्राम नूरपुर जसमई निवासी प्रदीप कठेरिया पुत्र जीवालाल के रूप में उसकी पत्नी ऊषा ने ही शिनाख्त की. ऊषा ने पुलिस को बताया कि पति सेन्ट्रल जेल के पास कोल्ड स्टोरेज में काम करते हैं. ५ बच्चे हैं पति शराब पीने के आदी थे, घरेलू आर्थिक तंगी के कारण कई दिनों से गुमसुम रहते थे. ऊषा ने बताया कि ग्वाल टोली मोहल्ले में उसका मायका है. मोहल्ला पुल मंडी में किराए पर रहती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments