चचेरे भाई पर गोली चलाने में दो पर मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार

Uncategorized

FARRUKHABAD : सरे बाजार सड़क पर फिल्मी अंदाज में भाभी के आशिक चचेरे भाई को दौड़ाकर गोली से भून देने के मामले में पुलिस ने घायल की तहरीर पर दो सगे भाइयों के विरुद्व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना के आरोपी विजय राजपूत उर्फ सनी को गिरफ्तार कर लिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
kartooshगौतम पुत्र श्रीकृष्ण राजपूत निवासी 164 बी एल शाह रोड ट्रालीगंज, केला बागन कलकत्ता ने कोतवाली में आरोपी सनी उर्फ विजय राजपूत व उसके भाई कमल पुत्र राजाराम राजपूत के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी तो पुलिस ने दोनो आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। धारा 307 में दर्ज किये गये मुकदमे के बाद पुलिस ने हिरासत में लिये गये मुख्य आरोपी विजय राजपूत उर्फ सनी को 7 कारतूस व एक 315 बोर तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को जेल भेजा जायेगा और फरार ज्योती के पति कमल राजपूत को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।
[bannergarden id=”18″][bannergarden id=”17″]