Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबिजली की चोरी में गई जान

बिजली की चोरी में गई जान

फर्रुखाबाद: खर्चा बचाने के कारण लोगों की बिजली की चोरी करने की आदत पड़ गई है. जिधर देखो उधर कोई न कोई छत पर खड़े होकर बिजली की लाइन में कटिया डालते दिख जाता है. लोगों को इस बात का कतई भय नहीं रहता कि करंट लगने से जान भी जा सकती है.

ऐसा ही हादसे में कपडे की छपाई करने वाले युवक राजू उर्फ़ राजाराम मिश्रा की जान चली गई. नगर के मोहल्ला मनहारी निवासी रामनाथ का ३५ वर्षीय पुत्र राजू आज सुबह ८:३० बजे नाला मच्छरट्टा सुनार वाली गली स्थित अपने भाई अरविन्द के मकान पर गया. वहां उसने छत पर खड़े होकर बिजली की लाइन में कटिया डाला, काफी तेज करंट लगने से वह बेहोश हो गया.

राजू की हालत देखकर परिवार में कोहराम मच गया परिजन उसे तुरंत डॉ हरिदेव द्विवेदी के अस्पताल ले गए, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. राजू का थाना राजेपुर के ग्राम परम नगर निवासी श्यामविहारी पांडे की पुत्री गिरिजेश देवी से विवाह हुआ था. उसके १४ वर्षीय पुत्र रिषभ, १२ वर्षीय अभिषेक तथा ५ वर्षीय पुत्र हर्ष है. घटना की पुलिस को सूचना नहीं दी गई राजू के शव को घर ले जाया गया, परिजन राजू से लिपटकर बुरी तरह बिलखते रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments