पत्नी के मायके जाने पर प्रेम दीवाने ने मच्छर लोशन पी लिया

Uncategorized

कायमगंज(फर्रूखाबाद): थाना क्षेत्र कम्पिल के गांव पुरौरी निवासी मदनपाल पुत्र नत्थू की शादी कुछ समय पहले हुई है। वह अपनी पत्नी से बेपनाह मोहब्बत करता है। ग्रामीणों के अनुसार उसकी पत्नी मना करने के बावजूद भी अपने मायके सावन माह होने के कारण चली गई। यह बात मदनपाल को बहुत ही नागवार गुजरी उसने पत्नी के वियोग में क्षुब्ध होकर मच्छर लोशन पी लिया। हालत गम्भीर होने पर परिजन उसे उपचार के लिए कायमगंज के सरकारी अस्पताल लाये जहां उसका उपचार जारी है।
प्रेमालाप रोकने पर किशोरी ने कीटनाशक पी लिया
कायमगंज(फर्रूखाबाद): नगर से सटे गांव कुबेरपुर में एक 11 वर्षीय बालिका अपने ही मोहल्ले के एक किशोर से आर्किर्षत होकर आये दिन उसके प्रेम प्रसंग में लिप्त रहने लगी। जिसकी भनक उसके माँ-बाप को लगी। तो उन्होंने अपनी नासमझ लड़की को समझाने का प्रयास किया। किन्तु उस पर सवार हुआ प्रेम का भूत हटने का नाम नहीं ले रहा था। तो पिता ने उसे कड़े अंदाज में डांटा जिससे क्षुब्ध होकर उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। हालत गम्भीर होते ही परिजन उपचार केलिए नगर के सरकारी अस्पताल लाये।