FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी के समस्त 14 प्रकोष्ठों को सक्रिय भूमिका निभाने हेतु तैयार करने के लिए प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी। बैठक में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने उपस्थित प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की क्लास ली।
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रकोष्ठों को सक्रिय करने हेतु दिये हुए निर्देशों जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रकोष्ठों की जिला, विधानसभा क्षेत्र व नगर की कमेटी तैयार करके 31 अगस्त तक जिला कार्यालय पर उपलब्ध करा दें। जिला कार्यालय पर प्रत्येक प्रकोष्ठ की अलग अलग पत्रावली बनायी जायेगी। जिसमें सम्बंधित प्रकोष्ठ के द्वारा किये गये कार्यों का ब्यौरा होगा। सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को मासिक बैठक निर्धारित तिथि पर करने व बैठक की कार्यवाही का रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिये गये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिला महासचिव समीर यादव ने कहा कि प्रकोष्ठों की बैठक में मार्गदर्शन हेतु वरिष्ठ पदाधिकारी जायेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष को स्वयं व प्रदेश कमेटी के लोगों को सम्बंधित प्रकोष्ठ की बैठक में भाग लेने व सक्रिय करने के निर्देश दिये हैं। प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, सपा की जिला कमेटी की बैठक में, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, सपा की विधानसभा क्षेत्र की कमेटी की, बैठक में व नगर अध्यक्ष सपा की नगर कमेटी की बैठक में अवश्य उपस्थित रहेंगे।
[bannergarden id=”18″][bannergarden id=”17″]
जिला उपाध्यक्ष राजीव शाक्य ने सभी से प्रदेश, राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्य करने की अपील की। बैठक में ओमप्रकाश शर्मा, पुष्पेन्द्र यादव, ओमप्रकाश सिंह चैहान, सुषमा जाटव, दीपक यादव, शादाव खां, पीयूष यादव, दफेदार शास्त्री, दिलशाद अहमद सिद्दीकी, पंकज गुप्ता, राजेन्द्र यादव, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।